
अलीनगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय मानस नगर में 11वीं की छात्रा सविता कुमारी अचानक विद्यालय की छुट्टी होने के बाद गायब हो गई। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया। इसकी लिखित तहरीर पिता ने अली नगर थाने में दे दी है।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी रेलकर्मी रमेश कुमार की पुत्री सविता कुमारी केंद्रीय विद्यालय मानस नगर में 11वीं की छात्रा है। विगत दिनों की भांति सोमवार को भी सुबह 7 बजे विद्यालय में आयी। 10:30 बजे छुट्टी होने के बाद अचानक गायब हो गई। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी कहीं अता-पता नहीं चलने पर इसकी लिखित तहरीर पिता ने अलीनगर थाने में दी है।
संपर्क नंबर 9795 1752 79