Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशग्रापए का कवि सम्मेलन आज, हास्य व्यंग्य के ये महारथी होंगे शामिल..

ग्रापए का कवि सम्मेलन आज, हास्य व्यंग्य के ये महारथी होंगे शामिल..

-

spot_img

ग्रापए की बैठक सम्पन्न *अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन कल
शहाबगंज।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया की आवश्यक बैठक रविवार को विकास खण्ड शहाबगंज कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय परिसर में होने वाली अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई तथा ग्रापए के सदस्यों व पदाधिकारियों को कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि आज के भागम-भाग की जिंदगी में हास्य कवि सम्मेलन कराया जाना सराहनीय कार्य हैं।हंसने से तनाव दूर होता है।उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से हास्य कवि सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।हास्य कवि सम्मेलन में जाने-माने कवि राधेश्याम भारती प्रयागराज,प्रदीप महाजन बाराबंकी,डंडा बनारसी वाराणसी,हिना आरजू कानपुर,सोनी मिश्रा हरदोई,नजर इलाहाबादी प्रयागराज,बादशाह प्रेमी कुशीनगर भाग लेंगे।कवि सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवि अनिल चौबे करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष मुसाफ़िर विश्वकर्मा,विनोद सिंह,मंगला सिंह,उदय प्रताप सिंह,मिथिलेश,डॉ देवेंद्र नारायण सिंह,संदीप गुप्ता,मोहम्मद तस्लीम,राजन सिंह,रत्नेश यादव,तनवीर, इरफान ,राजन सिंह,इबरार अहमद ,सद्दाम खान ,श्याम सिंह यादव आदि उपस्थित रहे ।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!