चंदौली के गरीबों को मौत के मुंह में ना झोंके सरकार एवं जिला प्रशासन~अंजनी सिंह

धानापुर~~गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले ज़िलापंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने बरसात के महीनों में जर्जर मकानों के गिरने का अंदेशा व्यक्त करते हुवे केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार एवं चंदौली जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे जिला के हर एक गांव गरीब किसान के हित में मांग किया है कि जिला के गरीब परिवारों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जाय अंजनी सिंह ने कहा कि चंदौली के हर एक गांव में हर जाति धर्म के भीतर जर्जर मकानों में जीवन गुजर करने वाले बहुत से गरीब परिवार हैं जिनका मकान काफी जर्जर है जो बरसात मे कभी भी गिर सकता है मकान गिरने व मकान में दबकर मरने पर तो बहुत से नेता अधिकारी जाते हैं और पीड़ित परिवार को आवास दिलाने का वादा करते हैं लेकिन जरूरत है कि मकान गिरने से पहले ही जिला प्रशासन और सरकार गरीबों को आवास देने का काम करे अंजनी सिंह ने कहा कि चंदौली जिला के हर गांवों में ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं जिन परिवारों का नाम किन्हीं कारणों से आवास की सूची से काट दिया गया है या फिर बहुत से परिवारों का नाम सूची में शामिल ही नहीं किया गया है और कुछ परिवारों का नाम अगर सूची में शामिल है भी तो क्रम में बहुत पीछे है जिस कारण अपने नाम के सिनियर्टी क्रम का इंतजार करने में उन गरीब परिवारों बच्चों की जिंदगी दुश्वारियों से भरी पड़ी है माननीय जिलाधिकारी महोदय एवं केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार इस प्रकार के जनहित से जुड़ी समस्याओं को तत्काल अपने संज्ञान में लेते हुवे हर जाति धर्म के लोगों के भीतर ऐसे सभी रिहायशी जर्जर मकानों का सर्वे कराकर उन सभी परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल आवास बनवाने का कार्य करें ऐसे मकान जो कभी भी बारिश में गिर सकते हैं उनमें रहने वाले लोगों की जानें जा सकती हैं चंदौली जिला के ऐसे सभी गरीब परिवारों को किसी अनहोनी व बड़ी समस्या से बचाया जा सके हर जाति धर्म के ऐसे सभी गरीब परिवारों को समाज एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम नितांत आवश्यक है जिला प्रशासन एवं सरकार किसी के मकान को गिरने एवं लोगों के मरने का इंतजार बंद करे आवास आवंटन के नियम में बदलाव करे !!