चंदौली

• सेठ एम् ॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन
• बच्चों नें विविध खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेजर ध्यानचंद जी को दिया विनम्र श्रद्धांजलि
आज दिनांक 29 अगस्त को सेठ एम् ॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया | कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं खेल भावना को बढ़ावा देना रहा |
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकरिवृन्द के स्वागत के साथ किया गया | तत्पश्चात सभी वरिष्ठ पदाधिकरिवृन्द ने मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया | इसी क्रम में स्पोर्ट कैप्टन सुधि ने मसाल लेकर मैदान की परिक्रमा की और विद्यालय के प्रबंध निदेशक जी ने मसाल जलाकर खेल प्रतियोगिताओं को आरंभ करने का संकेत दिया | अब विधिवत कार्यक्रम का आरंभ करते हुए विद्याकाया के बच्चों ने प्रेरणास्पद नृत्य का सुन्दर प्रदर्शन किया | और इसी के साथ विविध स्तर पर प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ हुआ | तीरंदाजी,निशानेबाज़ी,बैडमिंटन,100 मीटर रीले रेस,लॉन्ग जम्प,खो-खो कबड्डी आदि खेलों का विविध चरणों में (अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 ) प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी ने अपने प्रेरक विचारों से सभी को अभिसिंचित करते हुए कहा कि “एक चैंपियन वह होता है जो उस दिन के अभ्यास, उस दिन की प्रतियोगिता, उस दिन के प्रदर्शन के लिए समझौता नहीं करता है। वह हमेशा बेहतर बनने का प्रयास करत है। वह अतीत में नहीं रहता है। आपकी दृढ़ता असफलता को भी असाधारण उपलब्धि में बदल सकती है।‘’इसी क्रम में स्पोर्ट्स कैप्टन सुधि ने भी अपनी विचारों को सांझा करते हुए एक प्रेरणास्पद कविता की प्रस्तुति देकर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया |
इसी क्रम में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया |
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयर मैंन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी, निदेशक श्याम सुंदर बजाज जी, निदेशिका मंजू बुधिया जी, प्रधानचार्य आशीष सक्सेना जी, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी , शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा रुंगटा अवाम प्रत्युष गोयल ने किया |