चंदौली

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज दिनांक २९ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर बोलते हुए शारीरिक शिक्षा के प्रो मनोज पाण्डेय ने कहा कि आज के दिन हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म हुआ था एवं भारत में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और देश के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना है। प्रो मनोज ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नीरज चोपड़ा ने मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन ही खेल क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण पुरस्कारों की घोषणा सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है । डा मनोज, व डा साधना भारती ने खेल की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रो इशरत, प्रो अरुण, डा भावना, डा ब्रजेश, डा कामेश , राहुल, रंजीत, सुनील, सुरेंद्र, के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।