Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशGhazipur News: नंदगंज युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी,लव...

Ghazipur News: नंदगंज युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी,लव ट्राएंगल का मामला

-

spot_img

– Advertisement –

गाजीपुर

एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

नंदगज । थाना के वाराणसी गोरखपुर हाइवे के धामूपुर गांव के समीप सोमवार को दिन में 11 बजे स्कार्पियो से एक लड़की समेत तीन सवार वाराणसी के तरफ से आ रहे थे।स्कार्पियो चालक से किसी बात को लेकर गाड़ी में सवार युवक से कहासुनी होने लगी इसी बात को लेकर चालक ने गाड़ी से उतरकर युवक के ऊपर रॉड से मार कर मौत के घाट उतार दिया।खेत में काम कर रहे आसपास के लोगो ने मौके आरोपी युवक पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।और लड़की मौके से फरार हो गई।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल युवक और स्कार्पियो को लेकर थाने आई।
थाना भांवरकोल के तराव गांव निवासी मनीष यादव (25) पुत्र गुलाब यादव के साथ एक युवक और एक युवती सोमवार को स्कार्पियो गाड़ी वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे कि धामूपुर हाइवे के समीप गाड़ी रोककर मनीष और गोशंदेपुर थाना करंडा गांव निवासी राजेश यादव पुत्र इंद्रजीत यादव आपस मे मारपीट करने लगे राजेश यादव ने गाड़ी के अंदर रखा लोहे के राड से पीटने लगा मनीष के सर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी । आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया । मौके से युवती भी फरार हो गयी । पुलिस ने स्कार्पियो और पकड़े गए युवक राजेश से पूछताछ में पुलिस से बताया कि मोहम्दाबाद थाना के एक गांव निवासी युवती से पहले मनीष का सम्बंध था । पिछले 6 माह से मुझसे सम्बंध था हम दोनों के बीच मनीष रोड़ा बनता था जिससे हम दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाना चाहते थे । फिर हम दोनों ने मिलकर प्लान बनाकर उस को वाराणसी बुलाया और अपने स्कार्पियो में बैठा कर गाजीपुर की तरफ जाने लगा वही नंदगज के धामूपुर के समीप मनीष ने गाड़ी को रूकवाया और कहा कि मुझे लघुशंका लगी है उसी दौरान मौका पाकर मैन गाड़ी में रखा लोहे के राड से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के चाचा राजेश यादव ने एक युवती सहित दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी है ।

– Advertisement –

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!