Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशखेती-किसानी के सीजन में किसानों की मदद करें अधिकारीः मनोज डब्लू

खेती-किसानी के सीजन में किसानों की मदद करें अधिकारीः मनोज डब्लू

-

spot_img

खेती-किसानी के सीजन में किसानों की मदद करें अधिकारीः मनोज डब्लू

चंदौली

सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को किसानों के बुलावे पर रेरूआ स्थित पावर हाउस पहुंचे। इस दौरान किसानों ने बताया कि पम्प कैनालों को संचालित करने के लिए स्थापित स्वतंत्र फीडर से गांवों की बिजली जोड़ दी गई थी, जिससे पावर हाउस में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है जिसके चलते पम्प कैनालों का संचालन ठप है। यही वजह है कि क्षेत्रीय किसान सिंचाई को लेकर परेशान हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी किसानों की फरियाद को दरकिनार कर रहे हैं।
इस पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने मौके से एक्सईएन से टेलीफोनिक बातचीत की। कहा कि पावर में स्थापित ट्रांसफार्मर में आयल नहीं है और उसकी खूटी जल गई है, लिहाजा जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर कर किसानों की मदद करें। कहा कि दो दिनों के अंदर नौबतपुर से करौती तक स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं को देखें और उसे दूर करने की अपने स्तर से पहल करें। साथ ही उन्होंने गांवों की बिजली रेरूआ स्वतंत्र फीडर से जोड़ने के स्थानीय विधायक के फैसले पर सवाल किया। एक्सईएन से स्पष्ट कहा कि यदि गांवों की बिजली स्वतंत्र फीडर से जोड़नी है तो पहले इसकी क्षमतावृद्धि करें। इसके साथ ही मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधायक को भी यही सलाह दी। कहा कि गांवों तक बिजली पहुंचाना चाहते हैं तो ये अच्छी बात है लेकिन उसके लिए पहले पावर हाउस बनाएं और उससे गांवों की बिजली जोड़ें। कहा कि बड़े नेता बनने के प्रयास में गांवों की बिजली स्वतंत्र फीडर से जोड़ने का खामियाजा आज क्षेत्रीय किसान भुगत रहे हैं। स्थिति यह है कि पम्प कैनालों का संचालन नहीं हो पा रहा है, आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!