Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशजनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, दो चरणों में चलेगा अभियान

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, दो चरणों में चलेगा अभियान

-

spot_img

चंदौली

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, दो चरणों में चलेगा अभियान
जीवन को नियोजित करने के लिए प्रेरित व जागरूक होगे
• 10 जुलाई तक चलेगा दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा
• 11 से 24 जुलाई मनाया जाएगा सेवा प्रदायगी पखवाड़ा

जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में संचालित किया जायेगा l 27 जून से शुरू हुआ पहला चरण 10 जुलाई तक चलेगा, जिसे दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगाl दूसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। इसे सेवा प्रदायगी पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने वर्चुअल एवं बैठक कर सभी अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को पखवाड़े की सभी तैयारियों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है l
सीएमओ ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। इस वर्ष की विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े की थीम ‘आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प-परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प’ है।यह प्रजनन स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।जो पूरे जीवन को नियोजित करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए इस दिवस पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के महत्व तथा उससे जुड़ी उपलब्धियों को आम लोगों तक प्रदर्शित किया जाना जरूरी है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरित है। इसका उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव पर परिवार नियोजन समृद्धि और खुशहाली के रूप में अपनाएं। जनसाधारण को सीमित परिवार के प्रति जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े पर आम लोगों को संवेदीकृत करने के लिए विभिन्न स्तरों पर इसका सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा हैl जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक हो सके| जिससे कार्यक्रम से लोग जुड़ सकें और अपनी जिम्मेदारी निभा सकें|
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनसंख्या दिवस दो पखवाड़े में आयोजित किया जा रहा है l पहला पखवाड़ा दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के तौर पर 27 जून से शुरू हो चुका है जो 10 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से व्यापक व सघन प्रचार प्रसार किया जायेगा l दूसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इसमें परिवार नियोजन की स्थाई व अस्थाई सेवाओं का लाभ इच्छुक दम्पतियों को दिया जाएगा। नसबंदी शिविर के साथ ही बास्केट आफ च्वाइस में गर्भ निरोधक संसाधनों के बारे में काउंसलिंग कर गर्भ निरोधक संसाधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सेवाएं उपलब्ध कराईं जाएंगीं।
डॉ संजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद स्तर पर पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवा से संबंधित सेवा प्रदाता, समस्त गर्भ निरोधक सामाग्री एवं अन्य आवश्यक संसाधन (लाजिस्टिक) हर सीएचसी-पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उनका वितरण समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुनिश्चित हो एवं इसकी दैनिक रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही हैl
यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों के साथ आशा कार्यकर्ता, एएनएम व सीएचओ तक परिवार नियोजन सेवा से संबंधित गर्भ निरोधक सामाग्री और अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई हैl
अभियान की ऑनलाइन मॉनिटरिंग तथा परिवार नियोजन सेवाओं जैसे महिला व पुरुष नसबंदी का लाभ लेने वालों को शासन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!