Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा ग्राम सरेसर,अलीनगर में सांसद निधि से...

Chandauli news:जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा ग्राम सरेसर,अलीनगर में सांसद निधि से निर्मित खाद रैक के रेलवे साइडिंग का किया निरीक्षण

-

spot_img

चंदौली


जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा ग्राम सरेसर,अलीनगर में सांसद निधि से निर्मित खाद रैक के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी स्नेह प्रभा द्वारा जिलाधिकारी को सड़क समस्या की बात बताई गई तथा रेलवे विभाग द्वारा जानकारी दी गई की यहां पर मर्चेंट रूम,लेबर रूम का निर्माण कार्य कार्य डीएफसीसी द्वारा कराया जाना है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव,जिला कृषि अधिकारी रेलवे विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

जल्द से जल्द ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ दिया जाय।जिलाधिकारी

इसी क्रम में तहसील चकिया के ग्राम मवईयां में जल जीवन मिशन अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पम्प हाउस का कार्य लगभग पूरा पाया गया, पानी टंकी का निर्माण कार्य स्लैब लेबल तक पाया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम मवाईयां में जा कर ग्रामीणों से बात चीत करते हुवे पानी के कनेक्शन का जायजा लिया जिसकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई।जिलाधिकारी ग्राम प्रधान से ग्रामीणों को जागृत करते हुवे शत प्रतिशत पानी के कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली के पोल के टूटने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अधि अभि विद्युत को फोन के माध्यम से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए।अधि अभि जल निगम द्वार अवगत कराया गया की पानी टंकी का कार्य और पानी के कनेक्शन का कार्य जल्द ही पूर्ण कर पानी की सप्लाई प्रारम्भ कर दी जाएगी।जिलाधिकारी ने अधि अभि जल निगम को निर्देशित करते हुवे कहा मानक के अनुरूप कार्य कराया जाय काम की प्रगति अच्छी रखते हुवे गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव, अधि अभि जल निगम ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बन्धी अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!