Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन...

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति/पीस कमेटी की बैठक

-

spot_img

चंदौली

मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया अपील, दिये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति/पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा। मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में उपस्थित लोगों ने जुलूस का रूट क्लियर रखने, पुलिस गश्ती कराने, शहर की साफ-सफाई एवं फॉगिंग कराने, सोशल मीडिया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव भी दिए। द्वय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से जिले में पर्व -त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है एवं आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। किसी प्रकार की अफवाह की सूचना अपने संबंधित उपजिलाधिकारी, सीओ अथवा थानाध्यक्ष को दें ताकि उस पर अविलंब नियंत्रण किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम के दौरान आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। आप सभी को किसी भी प्रकार की घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है। मुहर्रम पर्व के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की। बताया गया कि जिस प्रकार रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है उसी प्रकार मोहर्रम का जुलूस भी हमें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने मुहर्रम पर्व की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी गण, क्षेत्राधिकारीगण सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!