Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:सफाई के अभाव में चौरहट गावं का नाला हुवा जाम ग्रामीण...

Chandauli news:सफाई के अभाव में चौरहट गावं का नाला हुवा जाम ग्रामीण गंदे पानी से होकर जाने को है विवश

-

spot_img

पड़ाव/चंदौली

गलियों में बह रहा है नबदान का पानी

सफाई के अभाव में नाला हुवा जाम ग्रामीण गंदे पानी से होकर जाने को है विवस

विकासखंड नियमताबाद चौरहट पुरानी बस्ती गांव में नाले की साफ सफाई न होने से नाला जाम हो गया है। इस कारण पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है। इसी गंदे पानी से होकर ग्रामीण आवागमन करने को बाधित हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों से हुई बारिश से स्थिति और भी नारकीय बन गई है।
गांव के जल निकासी के वर्षों पूर्व नाले सीवर का निर्माण कराया गया था। नाले के माध्यम से नालियों व घरों का गंदा पानी होकर बहता था। पिछले कई महीनों से सीवर की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है। इस कारण सीवर पूरी तरह से जाम हो गया है। इन दिनों स्थिति यह है कि सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर गलियों में बहता रहा है। वही बरसात के पानी संग नाबदान का भी पानी उल्टा घरों तक में चला जा रहा है। इस कारण स्थिति नारकीय बन गई है। गलियों में जगह-जगह जमे गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय- समय पर सीवर की साफ सफाई करा दी जाती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत उच्च अधिकारीयों तक की है, लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। गलियों में एकत्र पानी के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को आवागमन में हो रही है। बताया कि दिन में तो किसी तरह आवागमन हो जा रहा है लेकिन रात्रि के समय आवागमन करना दुर्घटना को दावत देने के बराबर है। वहीं अक्सर साइकिल व मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिरते रहते हैं। ग्रामीणों की तत्काल सीवर की सफाई कराने की मांग की है।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!