Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशयुवामंथन मॉडल जी20 युवाओं का आयोजन

युवामंथन मॉडल जी20 युवाओं का आयोजन

-

spot_img

मुग़लसराय


राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुगलसराय जिला चन्दौली में आज 26 जुलाई 2023 को मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर युवामंथन मॉडल जी 20 के आयोजन का शुभारंभ किया गया ।
युवामंथन मॉडल जी20 युवाओं को सार्वजनिक भाषण, कूटनीति और रणनीति में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक अनूठी पहल है । आज के इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, चन्दौली जय प्रकाश विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य नगर पालिका इण्टर कालेज, मुगलसराय महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी थे, अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह ने की। आज की चर्चा में निर्णायक मंडल के रूप में प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका सिंह तोमर और विद्यालय की अध्यापिका माधुरी देवी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
शिखर सम्मेलन में G20 देशों के नेताओं के रूप में विद्यालय की 35 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दिसंबर 2022 से भारत का जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करना इसके इतिहास में एक निर्णायक क्षण है, जिसका लक्ष्य व्यावहारिक वैश्विक समाधानों को बढ़ावा देना और जी20 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ (एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य) की भावना को मूर्त रूप देना है। परस्पर जुड़ी दुनिया में भारत के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, युवामंथन मॉडल जी20 (वाईएमजी20) उन्हें शामिल करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर उनकी आवाज को बढ़ाता है।
चर्चा का मुख्य विषय जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण था जिसकी समस्या के समाधान हेतु आम सहमति बनाना भी शामिल था । प्रतिभागियों ने जी20 देशों के बीच ज्ञान साझा करने के महत्व पर भी जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली जय प्रकाश ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक टिकाऊ और समावेशी दुनिया को आकार देने के लिए नवीन विचारों के अवसर पर प्रकाश डालते हुए ग्रीन हाउस प्रभाव को भी बताया।
विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य नगर पालिका इण्टर कॉलेज मुगलसराय महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने युवाओं में व्यावहारिक चर्चाओं को बढ़ावा देने और आवश्यक कौशल का पोषण करने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह ने कहा कि युवामंथन मॉडल जी20 छात्रों को सार्वजनिक बोलने, रणनीति निर्माण, टीम निर्माण और बहुपक्षीय बातचीत जैसे कौशल विकसित करने और एक बेहतर दुनिया में योगदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण सीखने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर शरद चन्द्र मिश्र, विजय प्रताप सिंह, विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यापक सुधीर भास्कर राव पाण्डे ने तथा संचालन अपर्णा मालवीय ने किया।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!