पड़ाव/चंदौली

एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
पुलिस ने मंगलवार की अर्द्ध रात्रि मे गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय चौराहे के चंद कदम कि दुरी पर एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर अपना नाम मखनचु पटेल उम्र 30 वर्ष पुत्र लाल चंद निवासी मुग़लसराय थाना ग्राम चौरहट बताया जा रहा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया। चौकी जलीलपुर प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को गांजा के धंधे के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर स्वयं की नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान सफ़ेद रंग का एक झोला में रखे उजला रंग के पुराना पॉलीथिन में गांजा रखा हुआ पाया। तलाशी के दौरान उक्त गांजा एक किलो तीन सौ ग्राम पाया गया। मौके पर ही पूछताछ के बाद आरोपीत युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जो तस्करी करने के उद्देश्य से ले जा रहा था। बताया कि गिरफ्तार किए गए गांजा के तस्करों के नेटवर्क के बारे में जानकारी ली जा रही है।
उक्त तस्कर इससे पूर्व भी जेल जा चूका है।