चंदौली
अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं/उद्यमियों/सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी कर समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का पूरा विश्वास दिलाया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे आपरेशन दृष्टि के क्रम में अपनी-अपनी दुकानों मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया व किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने, त्यौहारों के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता रखनें हेतु अपील करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी/व्यापारी बन्धु/उद्यमी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।