यात्री सुविधा पर महाप्रबंधक ने की समीक्षा बैठक
डीडीयू नगर

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने आज दिनांक 24 जूलाई को मुख्यालय, हाजीपुर के सभागार में पूर्व मध्य रेल के प्रधान विभागाध्यक्षों एवं सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । इस बैठक में महापबंधक द्वारा यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा को उच्च प्राथमिकता देते हुए पेयजल, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्रतीक्षालय, स्टेशनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया तथा ट्रेनों में साफ-सफाई, उच्च गुणवत्तायुक्त लिनन एवं कैटरिंग जैसे यात्री सुविधा आदि की समीक्षा की ।