Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news : कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 4 घायल,...

Chandauli news : कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 4 घायल, 3 ट्रामा सेंटर रेफर

-

spot_img

Chandauli news : शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरा गांव के समीप रविवार की देर रात तेज़ रफ़्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक पर बैठे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कार का अगला टायर ब्लास्ट कर जाने से चालक कूद कर फरार हो गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों तत्काल चारो युवकों को 108 द्वारा चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने तीन की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

दरअसल शहाबगंज कस्बा निवासी उज्ज्वल जायसवाल 18 वर्ष, आर्यन जायसवाल 17 वर्ष, लोकेश गुप्ता 18 वर्ष व किशन सोनकर 19 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर देरशाम घर से दुर्गा दुर्गापूजा देखने निकले थे. जैसे ही चारो केरा गाँव के समीप पहुचे की सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला टायर ब्लास्ट कर गया.

वहीं घटना में चारो बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल चारो घयलो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उज्जवल आर्यन व लोकेश की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. एक साथ चार युवकों के घायल होने की सूचना पर क़स्बा में हाहाकार मच गया. घटनास्थल पर काफ़ी संख्या में लोग जुट गए. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई.

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!