Tuesday, December 5, 2023
HomeBlogपीडब्ल्यूडी की मुख्य प्रवेश मार्ग को एसोसिएशन द्वारा बनवाया गया

पीडब्ल्यूडी की मुख्य प्रवेश मार्ग को एसोसिएशन द्वारा बनवाया गया

-

spot_img
एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य मार्ग का मुआयना करते

अलीनगर ।आज दिन रविवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के नेतृत्व में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के पीडब्लूडी की मुख्य प्रवेश मार्ग को खुद एसोसिएशन के द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल के दिशा निर्देश में बनवाया गया।क्योकि पिछले काफी दिनों से इस मार्ग को बनवाने की बात रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा उद्योग बन्धु में उठाया गया था परन्तु पीडव्लूडी द्वारा कोई सुनवाई नही किया गया।पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उदासीनता के कारण कार्य सम्पन्न नही होने से बरसात में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की गाड़ियां औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश नही कर पा रही थी, और प्रतिदिन गाड़िया दलदल में फँस जा रही थी व पलट भी जा रही थी।
जबकि उक्त सड़क को पीडब्लुडी विभाग द्वारा पाँच माह पूर्व ही पूरा बनवाया गया था व पाँच वर्ष की रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनकी थी, परन्तु अच्छा कार्य न होने से पाँच माह भी सड़क नही चल पाई। उद्यमियों द्वारा अपने खर्चे से सड़क के निर्माण के उपरांत उद्यमियों को बरसात में गाड़ियों के दलदल में फसने का भय खत्म हो गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से
उद्यमी पंकज बिजलनी, राजेश जायसवाल,अजय राय, राकेश जायसवाल, सिद्धार्थ बाजला, सचिदानंद आदि उपस्थित रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!