Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:खड़ान में कृषि संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

Chandauli news:खड़ान में कृषि संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

-

spot_img

चंदौली

खड़ान में कृषि संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन

बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो० पंजाब सिंह एवं देश के नामवर कृषि वैज्ञानिक रहे शामिल

धानापुर~क्षेत्र के खड़ान गांव स्थित सिद्धपीठ तपोभूमि पर फार्ड फाउंडेशन व अंतरराष्ट्रीय राईस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सौजन्य से शिवनंदम फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी खड़ान के तत्वावधान में प्रातः ग्यारह बजे से कृषि गोष्ठी का सफल अयोजन हुआ जिसमें धानापुर बरहनी चहनिया सहित भारी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे गोष्ठी का संचालन डा० अनिल सिंह बीएचयू पर्यटन विभाग ने किया एवं अध्यक्षता प्रो० पंजाब सिंह ने किया कार्यक्रम में पहले नेगुरा गांव में डीएसआर विधी से कराई गई धान की खेती का अवलोकन कराया गया फिर खड़ान में गोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक गौरव कुमार ने सिड्रिल द्वारा डीएसआर विधी से धान की सीधी बुवाई एवं प्लांटेशन मशीन द्वारा धान की नर्सरी का सीधी रोपाई का प्रशिक्षण व प्रदर्शन का कार्य कराया जिसमें बताया गया कि सिड्रिल द्वारा धान की बुवाई का कार्य पंद्रह जून से पहले कर दिया जाय तो उपज अच्छी होगी साथ ही प्लांटेशन मशीन द्वारा धान की रोपाई में खेत का समतल होना अत्यंत जरूरी है साथ साथ पानी कम मात्रा में होना चाहिए जिससे धान का पौध अच्छी तरह से जमीन में गड़ सके प्लांटेशन मसीन के प्रयोग से मजदूर की कमी से किसानों को होने वाले नुक्सान से बचाया जा सकता है और रोपाई में लगने वाली लागत भी काफ़ी कम हो जाती है जिससे खेती में किसानों की लागत कम और उपज अधिक होने से आमदनी को बढ़ाया जा सकता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएचयू के पूर्व कुलपति कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग भारत सरकार के पूर्व सचिव प्रो०पंजाब सिंह ने एफपीओ के माध्यम से खेती करने के लिए किसानों को आगे आने के लिए कहा श्री सिंह ने कहा कृषि क्षेत्र में स्कोप बहुत है जरुरत है कि किसान आगे आएं एवं सही तकनीक का स्तेमाल करके सही फोरम के साथ जुड़कर अपने उपज को मार्केटिंग करें कार्यक्रम को प्रो०आर एम सिंह पूर्व निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान पूर्व निदेशक प्रो० रमेश चंद्रा फार्ड फाऊंडेशन के ट्रस्टी डा० उमेश सिंह जनसंपर्क अधिकारी डा० राजेश सिंह ईरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक गोपाल कृष्ण पांडे कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के अध्यक्ष डा० एसपी सिंह ईसानी एग्रो के डायरेक्टर अजय सिंह शिवनंदम फार्मर्स के डायरेक्टर रमेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया ज़िला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने गरीबों छोटे बड़े गंवई किसानो के हित के लिए घरों आंगन में गमलों एवं रैक के माध्यम से किए जाने वाले सब्जी फल जैसे ऊपज के बारे में किसानों महिलाओं को ट्रेंड करने एवं जागरूक करने के लिए प्रो० पंजाब सिंह को सुझाव दिया जिससे कम जमीन वाले गरीब किसान अपनी आय बढ़ा सकें इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित किसान मनोज सिंह राणा सिंह बांके सिंह अभय सिंह शमशेर सिंह जामवंत सिंह संजय पांडे राजवंश सिंह संतोष सिंह नंदलाल बिंद सुधार राम बचाऊ सिंह काशी सिंह रामाज्ञा सिंह नरौली मुन्ना सिंह विनोद सिंह पूजा देवी रीमा देवी संगीता शांती सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!