Tuesday, December 5, 2023
HomeचंदौलीChandauli News : आँख की बीमारी से निपटने के लिए जरुरी आई...

Chandauli News : आँख की बीमारी से निपटने के लिए जरुरी आई ड्राप पीएचसी से नदारद

-

spot_img

Chandauli News | इन दिनों विकास खंड चहनिया के लगभग सभी गाँवो में लोग विशेष रूप से बच्चों में आँख की बीमारी तेजी से फ़ैल रहा है। आँखों का लाल होना, जलन होना, दर्द के साथ पानी आने के लक्षण के साथ शुरू होने वाली इस बीमारी में खुजली भी होने लग रही है।

आँखों के जलन व दर्द से परेशान लोगों की लम्बी लम्बी लाइने चिकित्सालयों में देखी जा रही है। कुछ लोग इसे नेत्राभिष्यंद, कुछ लोग इसे आई कांजेस्टॉविलीस वायरस का नाम दे रहे है। वहीं कुछ लोग इसे मौसम का प्रभाव बता रहे है। इन सबके बीच चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो सोनबरसा टांडा व दरियापुर समेत सभी सीएचओ सेंटर से आँख में डालने वाला आई ड्राप गायब हो गया है।

जिससे गरीब लोगों को निजी दुकानों से महंगे दामों में आई ड्राप खरीदना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में पीएचसी चहनिया के फरमासिस्ट ने बताया की आई ड्राप का स्टॉक समाप्त हो चूका है। उच्च अधिकारीयों को अवगत कराते हुए दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। एक दो दिन में दवा उपलब्ध हो जाएगी।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!