पड़ाव/चंदौली

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी इकाई के द्वारा करियर काउंसलिंग के अंतर्गत छात्राओं से व्यावसायिक वार्ता का आयोजन किया गया।
सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी इकाई के तरफ से डॉ. संतोष सिंह एवं डॉ. सुरेश सिंह, जगतपुर पी.जी कॉलेज, वाराणसी के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को बताया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए, किस विषय का चयन किया जाए, जिसके द्वारा सरकारी नौकरी मिलने में सुविधा हो। उन्होंने बताया की कैसे अपने व्यक्तित्व का विकास किया जाए, नौकरी प्राप्त करने में व्यक्तित्व विकास का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत है, लगन एवं मेहनत के द्वारा उसे प्राप्त किया जा सकता है। अनेक प्रकार के डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज है, जिनको करने के बाद छात्राएं नौकरी प्राप्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि एन.सी.एस पोर्टल एवं सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जिसमें उनका पूरा विवरण रहेगा तथा ई-मेल भी रहेगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात यदि कहीं भी कोई नौकरी होगी तो एन.सी.एस और सेवायोजन पोर्टल के द्वारा छात्राओं को सूचित किया जाएगा।
कार्यक्रम में राजेश कुमार पाल, करियर काउंसलिंग प्रभारी, यू.ई.वी, बी.एच.यू., वाराणसी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में डॉ.अरुण कुमार दुबे, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. रचिता सिंह, डॉ. अभिजीत, सुरभि पांडेय, प्रतिभा गुप्ता, श्रद्धा पांडेय आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रहे।