Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news : शहाबगंज ब्लॉक में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की...

Chandauli news : शहाबगंज ब्लॉक में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यशाला, आम जनमानस पहुँचे सरकार की योजनाओं का लाभ

-

spot_img

Chandauli news : शहाबगंज विकास खण्ड सभागार में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां चकिया, शहाबगंज, नौगढ़ व नियामताबाद के क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों के बाबत जानकारी दिया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने  कहां कि भारती जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है। प्रदेश सभी  योजनाओं का मात्र एक उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। जिससे समाज को कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से छूट न जाए। कहा कि बालिकाओं की निःशुल्क शिक्षा से लेकर उनके विवाह तक की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठा रही है। वहीं बालिकाओं के खाते में 25 हजार रुपए की धनराशि भेज रही है। गरीबों को फ्री राशन राशन के साथ इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाएं जा रहे हैं। जिसमें बिमारी होने पर पांच लाख रुपए का इलाज किया जाता है।

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सरकार उज्जवला गैस सिलेंडर के साथ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व आवास व शौचालय देकर किसानों गरीबों को सम्बल प्रदान करने का कार्य कर रही है। सरकार सभी लोगों  बराबर काम कर रही है।डबल इंजन की सरकार में चौमुखी विकास कार्य हो रहा है प्रशिक्षण कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने भी अपने विचारों को रखा।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख चकिया शम्भू नाथ यादव, ब्लाक प्रमुख गीता देवी, उमाशंकर सिंह, अवधेश सिंह, अनुराग मौर्य , सुजीत सिंह उर्फ सुडडू , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शहाबगंज राकेश सिंह, दिनानाथ भास्कर, पवन यादव, पारस नाथ समेत तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप मौर्य व संचालन प्रेम नारायण सिंह मन्टू ने किया.

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!