Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशCongress news : कांग्रेस की दलित गौरव यात्रा पहुँच रही गांव गिरांव,...

Congress news : कांग्रेस की दलित गौरव यात्रा पहुँच रही गांव गिरांव, भरवाया जा रहा दलित अधिकार मांग पत्र

-

spot_img

Chandauli news : जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे दलित गौरव संवाद के तहत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल के दौरान उपस्थित दलित समाज के लोगों से दलित अधिकार मांग पत्र भी भरवाया गया.

इन चौपालों में उपस्थित दलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में दलित समाज हमेशा खुशहाल रहा. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों के हक एवं अधिकार की रक्षा की और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया. लेकिन जबसे भाजपा सरकार आई है, दलित समाज उपेक्षा का शिकार हुआ है.

पीसीसी सदस्य गंगा राम ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने दलितों के विकास और उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चलाईं. लेकिन इस भाजपा सरकार में ज्यादातर योजनाएं ठप पड़ी हैं. आज दलित समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. ऐसे में जरूरत है बदलाव की. एक ऐसे आंदोलन की जो देश के विकास व दलितों के उत्थान की रूप खींच सके. साथ ही इसे अमली जामा पहना सकें. इस दौरान श्रीकांत पाठक, कमलेश कुमार, राम मुरत गुप्ता, चंदा देवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!