Chandauli News : चहनिया(Chahniya) क्षेत्र के हिनौता गांव में श्रवण कुमार राजभर (46) पुत्र स्व0 रामनरेश राजभर को कृषि कार्य करने के लिए खेत जाते समय आज दोपहर को सर्प ने काट(Snake Bite) लिया। मौके पर श्रवण गिरकर छटपटाने लगा। आनन फानन मे परिजन कमला पति त्रिपाठी अस्पताल चन्दौली लाये। जहाँ चिकित्सको ने काफी इलाज के बाद मृत घोषित कर घर ले जाने के लिए परिजनो से कहा।

बावजूद इसके परिजनो ने आस नहीं छोडी झाड फूक मे विश्वास के नीयत से अमवा के सत्ती माता मंदिर गाजीपुर ले गये जहा श्रवण का झाड फूक चल रहा है। हिनौता गाव मे एक सप्ताह मे सर्प के काटने की यह दुसरी घटना है। जो गांव मे चर्चा का बिषय बना हुआ है। विगत कुछ ही दिन पहले इसी गांव मे रामप्यारे पासवान को सर्प ने काटा था जिसकी मौत हो गयी थी।श्रवण की पत्नी रीता एक पुत्री तीन पूत्रीया जो श्रवण के आने की वाट जोह रहे है गांव मे मातम छाया हुआ है