Friday, December 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:चंधासी मंडी के हनुमान मंदिर के पास से 25 अदद चोरी...

Chandauli news:चंधासी मंडी के हनुमान मंदिर के पास से 25 अदद चोरी के मोबाईल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

-

spot_img

चंदौली

हाइवे पर खड़े वाहनों से चोरी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
– अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में चन्दौली पुलिस को मिली सफलता
चंधासी मंडी के हनुमान मंदिर के पास से 25 अदद चोरी के मोबाईल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना मुगलसराय पुलिस को चंधासी मंडी के हनुमान मंदिर के पास से मिली सफलता।
रात्रि के समय सड़क के किनारे खडे वाहनो से अपने व्यक्तिगत खर्चे के लिए करते थे चोरी

हाइवे के किनारे ढाबों एवं पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों से मोबाइल व सामान चोरी करने वाले चार शातिरों को जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय पुलिस ने दबोच लिया है। अभियुक्तों के पास से दो दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन पर काम कर रही थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चार शातिर चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान 1. बादल सोनकर पुत्र मदन सोनकर निवासी ग्राम महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2. नाम संजय चौहान पुत्र झूरी चौहान निवासी ग्राम हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्रकरीब 28 वर्ष 3. शनी गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम रामचन्दीपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष को चंधासी मंडी के हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया व तीनो की निशानदेही पर 4. रतन सोनकर पुत्र खोवालाल सोनकर निवासी महावलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष को उसके घर महावलपुर से आज दिनांक 16 सितम्बर समय 4.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियो के पास से चोरी के 25 अदद मोबाईल बरामद हुए। नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध मु0अ0सं0 309/2023 धारा 411/413/414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया अपराध का तरीका
हिस्ट्रीशीटर बादल सोनकर 2. संजय चौहान 3. शनी गुप्ता से पूछताछ करने पर तीनो द्वारा एक स्वर में बताया गया कि साहब हम तीनों लोग रात मे सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों से , जिनके ड्राइवर रात मे दूर से आने के कारण वाहनों पर ही सो जाते है तब हम लोग चुपके से उनकी मोबाईल व अन्य सामान चुरा लेते है। साहब हम लोग चुराये हुए मोबाईलों को रतन सोनकर पुत्र खोवा लाल सोनकर निवासी महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को सतपोखरी मोड़ स्थित माबाईल की दुकान सस्ते दास में बेच देते है । और मिले हुए पैसों को हम लोग आपस मे बांट लेते है और मिले हुए उसी पैसों से अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते है यही हमारा धंधा है साहब हमारे पास से जो मोबाइल मिले यह भी चोरी के है। साहब हम लोगों ने रतन सोनकर को काफी मोबाईलों चुराकर सस्ते दामों मे बेचे है । तथा उन तीनो ने रतन सोनकर के पास चोरी के कई मोबाईल होने की बात बताई । तत्पश्चात् 4. रतन सोनकर पुत्र खोवालाल सोनकर निवासी महावलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि साहब मै पैसों के लालच मे आकर चोरी के मोबाईलों को सस्ते दामों में खरीद कर उन मोबाईलों को उचे दाम पर बेच देता था जिसमे मै अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं।

बरामदगी का विवरण
1.OPPO कंपनी – 03, 2. HONOR – 01, 3. TECHNO-02 , 4. REDMI/MI- 05, 5. INFINIX- 02 ,6. VIVO- 06 , 7. SAMSUNG-03, 8. POCO- 01 , 9.REALME- 01 ,10.कंपनी नाम अंकित नही- 01

नाम पता अभियुक्त-

  1. बादल सोनकर पुत्र मदन सोनकर निवासी ग्राम महाबलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष ।
  2. संजय चौहान पुत्र झूरी चौहान निवासी ग्राम हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्रकरीब 28 वर्ष ।
  3. शनी गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम रामचन्दीपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।
  4. रतन सोनकर पुत्र खोवालाल सोनकर निवासी महावलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष ।

बादल सोनकर का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 518/2018 धारा 120बी/379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
  2. मु0अ0सं0 525/2018 धारा 41/411/414 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
  3. मु0अ0सं0 393/2019 धारा 392/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
  4. मु0अ0सं0 442/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
  5. मु0अ0सं0 508/2019 धारा 379/411 भादवि थाना सिगरा वाराणसी जनपद वाराणसी ।
  6. मु0अ0सं0 643/2019 धारा 392/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
  7. मु0अ0सं0 72/2020 धारा 380/411भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
  8. मु0अ0सं0 309/2023 धारा 411/413/414 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।(चारों अभियुक्तगण)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उ0नि0 सतीश प्रकाश, उ0नि0 नसीबुद्दीन, उ0नि0 जनक सिंह, हे0का0 अशोक कुमार राय, हे0का0 विजय कुमार, हे0का0 आलोक सिंह शामिल रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!