
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मंडल रेल प्रबंधक ने फहराया तिरंगा
चंदौली
देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त मंगलवार को पूर्व मध्य रेल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः
राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया । तदुपरांत राष्ट्रगान गाया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की पलटन का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने संबोधन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों सहित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं।
समारोह के दौरान महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सदस्याएँ, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में रेलकर्मी व आमजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंडल के स्काउट एवं गाइड , मंडल कला समिति, आरपीएफ व स्कूली बच्चों की टीमों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।