Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशScience exhibition : छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, चंद्रयान-3 से वाटर कंजर्वेशन तक...

Science exhibition : छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, चंद्रयान-3 से वाटर कंजर्वेशन तक लगाई गई प्रदर्शनी

-

spot_img

चंदौली – मुख्याल स्थित गुरुकुल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों ने विज्ञान पर आधारित कई मॉडल तैयार किए, जिसे उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया और उक्त मॉडल के क्रियाशील के बारे में भी अतिथियों व अभिभावकों को पूरी जानकारी मुहैया कराई. जिसमें वाटर कन्जरवेशन मॉडल को प्रथम चुना गया. इसी तरह एक्सीडेंट प्रीवेंशन रोड सेफ्टी मॉडल द्वितीय व स्मार्ट सिटी विथ स्मार्ट इलेक्ट्रिशिटी माडल तीसरे स्थान पर रही.

इस दौरान स्कूल के प्रबंधक इसरार अहमद खान द्वारा बच्चों को मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया. साथ ही उन्होंने बच्चों को और बेहतर तरीके से तकनीकी जानकारी को बढ़ाने का आह्वान किया. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन स्कूल की ओर से समय-समय पर किए जाते हैं, ताकि बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूचि बनी रहे और वे सम-सामयिक खोज आदि को जानने के प्रति उनके अंदर उत्सुकता कायम रहे.

इसके पूर्व कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के बच्चों ने स्पेश स्टल लांच, ह्यूमन बॉडी टीएलएम, प्रिवेशन रोड सेफ्टी, प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल, स्मार्ट सिटी एण्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी, चन्द्रयान-3.0, वाटर कंजर्वेशन, बिना बिजली के वाटर काउंटेन, वर्षा डिक्टेटर, भूकम्प डिक्टेटर, सोलर पावर पम्प आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए. 

बच्चों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल व इंटरनेट के जरिए विज्ञान आधारित कई जानकारी एकत्रित किया, जिसके आधार पर उन्होंने अपने-अपने मॉडल को तैयार किया और उसके कार्य करने की विधि को भी विस्तारपूर्वक जाना और समझा. बच्चों द्वारा तैयार किए गए एक-एक मॉडल अपने आप में अलग और अद्भुत था, जिससे अभिभावकों व अतिथियों ने देखा और सराहा. साथ ही उन्हें रेटिंग भी दी, जिनके आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय मॉडल का चयन किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकांत, मधु श्रीवास्तव, खुशबू सिद्दीकी, शमशुद्दीन, परवेज खान, रोशन मौर्य, सुबाष शर्मा, विनोद कुमार, तान्या गुप्ता, सोनी मौर्य आदि उपस्थित रहे.

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!