Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशक्या परिर्वतन हुआ बना चर्चा का विषय, जलभराव की समस्या जस की...

क्या परिर्वतन हुआ बना चर्चा का विषय, जलभराव की समस्या जस की तस

-

spot_img
महमूद पुर कैलाश पुरी फेस टू
गंदगी से पटा रेलवे कालोनी का नाला

मुगलसराय । नगर पालिका परिषद क्षेत्र व रेलवे क्षेत्र में पिछली बरसात से इस बार की की बरसात में क्या परिवर्तन हुआ जलभराव की जस की तस समस्या देख लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।लोगों का कहना है की समस्या के बाबत जनमानस कितना भी अनुनय विनय मौखिक और लिखित कर ले लेकिन उस पर काम नहीं किया जाना क्या परिर्वतन हुआ जैसा विषय लोगों के बीच चर्चा बन जाता है। विदित हो कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब नए अध्यक्ष का कार्यकाल शुरु हो गया है ।लेकिन जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी वहां जस की तस स्थिति बनी हुई है । जब की बरसात के शुरु होते ही जलभराव होने वाले क्षेत्र वासी अपनी समस्या से पालिका के जिम्मेदारों को अवगत कराया जिसमें महमूद पुर कैलाश पुरी फेस टू, पटेल नगर, रवी नगर, अलीनगर आदी क्षेत्र वासी शामिल रहे जिन्हें समस्या से निजात का अश्वासन भी मिला लेकिन अभी अश्वासन ही दिख रहा है। इनके खाते में जलभराव की समस्या के जस के तस हालात बरकरार है। इसी तरह रेलवे के यूरोपीयन कॉलोनी, प्लांट डिपो,सेंट्रल कॉलोनी आदि क्षेत्र की जलभराव की समस्या है यहां भी सफाई व्यवस्था के निजाम बदल गए हैं लेकिन जिस क्षेत्र में जल भराव होता था वैसे ही समस्या बरसात होते उभर कर सामने आने लगी है । हालांकि इस क्षेत्र में कुछ राहत की संभावना है । लेकिन यूरोपियन कालोनी व नगर पालिका परिषद क्षेत्र के जलनिकासी के लिए सब्ज़ी मंडी से भुगवारे तक बने नाले की सफाई पर रेलवे तो थोड़ा बहुत ध्यान दे रहा है लेकिन पालिका परिषद द्वारा कोई कार्य कराते नहीं देखा जा रहा जबकी दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है की यदी सफाई और नाली, पुलिया का कार्य जहां वर्षों से बनी हुई वहां हुआ होता तो निश्चित ही राहत मिल सकती थी।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!