Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी, सैयदराजा में मिला अज्ञात...

Chandauli में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी, सैयदराजा में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

-

spot_img

Chandauli news : जिले में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है. सैयदराजा में पान से भरे गड्ढे में अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर हैं कई जगह चोट के निशान है. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल घटना जानकारी सुबह तब हुई जब लोग घटना स्थल की तरफ टहलने के लिए गए थे. तभी रेलवे लाइन के समीप पानी भरे गड्ढे से मिला शव युवक का शव उतराया मिला. शव पर चोट के निशान  और हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. शव मिलने को सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे नहर में फैल गई. वहीं सूचना के बाद सैयदराजा पुलिस भी मय फोर्स पहुँच गई. शव को बाहर निकलवाकर स्थनीय लोगों से पहचान का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी है. 

बता दें कि पिछले दिनों चकर्घट्टा थाना क्षेत्र में भी एक अज्ञात महिला शव सुटकेश मिला था. लेकिन एक महीने के बाद भी शव की अब तक नहीं हो सकी. फिलहाल सैयदराजा पुलिस शव के पहचान में जुटी है.

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!