चंदौली

🔹 दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार
🔹 थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में परीक्षा दे रहा मुन्नाभाई पकड़ा गया
🔹 विद्यालय प्रबंधन को शक होने पर पुलिस को दी गई थी सूचना
🔹 थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय को प्राचार्या विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय द्वारा सूचना दी गई कि विद्यालय में संचालित स्नातक परीक्षा में एक लड़का दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के परीक्षा कक्ष में आकाश पुत्र सीताराम निवासी कलानी थाना इलिया जनपद चन्दौली द्वारा अनुक्रमांक - 23022810445 श्रीकान्त पुत्र मुरारी लाल के स्थान पर छल पूर्वक (फर्जी तरीके) से परीक्षा देते हुए दिनांक 14.09.2023 को समय करीब 10.55 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
- का0 भानू प्रताप यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
- का0 शुभम पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।