Friday, December 1, 2023
Homeचंदौलीझाड़फूंक के नाम पर सगे मौसा ने युवती संग किया दुष्कर्म

झाड़फूंक के नाम पर सगे मौसा ने युवती संग किया दुष्कर्म

-

spot_img

Chandauli News : बलुआ(Balua) थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को झाड़फूंक के नाम पर उसके मौसा ने ही लड़की के साथ दुष्कर्म किया । लड़की ने जब आपबीती परिजनों को सुनायी तो परिजन बलुआ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। जिस पर पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया ।

क्या है पूरा मामला

थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की की ख़राब तबियत को लेकर उसके पिता अपने साढू से समस्या बतायी । धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान निवासी हनुमान राम उक्त समस्या समाधान के लिए विगत कई दिनों से यही रहकर झाड़फूंक कर रहा था । गुरुवार को मौका देख लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया । जब लड़की ने अपने परिजनों से आप बीती सुनायी तो परिजन उसे ढूंढने लगे । लड़की के पिता ने बलुआ थाने में तहरीर दिया । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया । वही लड़की का मेडिकल मुआयना कराया । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही किया गया है । लड़की को मेडिकल मुआयना कराकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!