
डीडीयू नगर। हावड़ा दिल्ली रूट पर अतिव्यस्त स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टालों पर रेल नीर के बजाए दूसरे ब्रांडो का पानी बिक रहा है। खाने के सामान बेचने मे अनियमितता बरती जा रही है। बृहस्पतिवार को हाजीपुर से आई वाणिज्य विभाग की छापे में इसका खुलासा हुआ। टीम ने बड़े पैमाने पर गैर ब्रांड का पानी और बिना अनुमति के बिक रहे खाद्य सामग्री बरामद की। जिससे स्टाल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।