Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:स्वच्छता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आयोजित निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन...

Chandauli news:स्वच्छता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आयोजित निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

-

spot_img

चंदौली

स्वच्छता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत आयोजित निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

जनपद न्यायाधीश,अपर जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत कर बच्चों का बढ़ाया हौसला

महात्मा गांधी जयन्ती के दृष्टिगत स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के
विद्यालयों में चित्रकला तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आज दिनांक 13 अक्टूबर को सदर तहसील सभागार में पुरस्कार वितरण माननीय जनपद न्यायाधीश चन्दौली की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल, जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक डा० अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, जिला विद्यालय निरीक्षक जे0पी0 सिंह, तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी,ब्लाक चन्दौली सदर व विद्यालयों के
अध्यापकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

निबंध/चित्रकला प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय बनौली कलां कक्षा 8 की करिश्मा सिंह, बी० पी० हायर से० स्कूल दुलहीपुर कक्षा 10 के सुशील कुमार तथा लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज मुगलसराय कक्षा 12 की खुशी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय बनौली कला कक्षा 7 के साहिल मौर्य, अमर वीर इंटर कालेज धानापुर कक्षा 10 की खुशी रस्तोगी तथा आoना०इ०का० चकिया की विशाखा चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं। कम्पोजिट विद्यालय बनौली कलां कक्षा 7 के रितिक कुमार, राजकीय हाईस्कूल खुरुहुजा कक्षा 9 के गौतम कुमार तथा जनता इंटर कालेज बबुरा धीना कक्षा 12 के सूरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय सिन्धीताली कक्षा 8 की ज्योति पटेल, राजकीय हाईस्कूल कोनियां कक्षा 9 की आंचल तथा नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय की कक्षा 12 की साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुदांव कक्षा 8 की रूपाली, बी० पी० हायर से० स्कूल दुलहीपुर कक्षा 9 की काजल तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा कक्षा 11 की संध्या द्वितीय स्थान पर रहीं। कम्पोजिट विद्यालय बनौली कला कक्षा 8 के आजाद कुमार, लाल
बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज कक्षा 10 की मेघा भादुरी तथा आ०ना०रा०इ० का० चकिया कक्षा 12 की साक्षी मोदनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्र-छात्राओं को निर्वाचक मण्डल समिति के अध्यक्ष माननीय जनपद न्यायाधीश एवं समिति के अन्य सदस्यगण द्वारा पुरस्कृत किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अमित कुमार दुबे द्वारा किया गया।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!