Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशहाईवे जीटी रोड डिवाइडर पर पौंध रोपण कराएं सरकार - रामकिशुन

हाईवे जीटी रोड डिवाइडर पर पौंध रोपण कराएं सरकार – रामकिशुन

-

spot_img

डीडीयू नगर

हाईवे जीटी रोड डिवाइडर पर पौंध रोपण कराएं सरकार – रामकिशुन

आम, सागवान, आंवला, जामुन, अमरूद के 200 पौधे लगाए गए।


सरकार के मंशा के अनुरूप क्षेत्र के डिहवाँ स्थित गंजी प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला व पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने पौंध रोपण किया। महाविद्यालय परिसर में आम, सागवान, आंवला, जामुन, अमरूद आदि विभिन्न प्रकार के 200 पौधे लगाए गए। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी एक-एक पेड़ लगाएं और बड़ा होने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर विद्यालय परिसर सहित अन्य जगहों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। जिससे कि हमारा जीवन हरा-भरा हो जाए। पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते है। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेना चाहिए। अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करना भी जरूरी है।ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने घरों, पंचायती खाली पड़ी भूमि, सड़कों, नदियों के किनारे भी इस मौसम में पौध रोपण करना चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी हाईवे के किनारे व जीटी रोड के किनारे, डिवाइडर पर पौंध रोपण किया जाएं ।ताकि वातावरण स्वच्छ व शुद्ध हो सके। हम लोग एक खुली वातावरण में जी सके।आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी ना रहे। जिस तरह से हाईवे बनाने के चक्कर में पेड़ काटे जा रहे हैं और वातावरण को नुकसान हो रहा है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ को लगाने की कोशिश करनी चाहिए। वही पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह डब्ल्यू ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं।
इस अवसर पर एडीओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह अयूब खान गुड्डू, पूर्व ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव, प्रमोद यादव, हरिहर यादव, शेरू सिंह, जयश्री, श्लोक, प्रेम यादव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!