Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:गांव से गांव से पहुंची कलश यात्रा भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

Chandauli news:गांव से गांव से पहुंची कलश यात्रा भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में किया गया विकास खंड कार्यालय पर कलश को सुपुर्द

-

spot_img

चंदौली

गांव से गांव से पहुंची कलश यात्रा भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में किया गया विकास खंड कार्यालय पर कलश को सुपुर्द
सकलडीहा
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कलश और तिरंगे के साथ दूसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे । इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग रहे। कलश यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के वीर सपूतों का मान सम्मान बढ़ाया है प्रत्येक गांव गांव की माटी चावल से भरी कलश यात्रा देश के आन बान शान की पहचान है भारत सरकार के इस कदम से वीर सपूतों को पहचान व गौरव प्राप्त हुआ है इस एकत्रित मिट्टी चावल से देश की राजधानी में अमृत वाटिका का निर्माण कराया जायेगा। आज़ादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय सराहनीय है अमृत वाटिका के निर्माण से वायु संतुलन होगा ।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,रामसुंदर चौहान, भानु प्रताप सिंह , विनय पाण्डेय बाबा, कुमुद बिहारी सिंह , शिवमिलन तिवारी, विजय गुप्ता,मुसाफिर प्रजापति, सतीश तिवारी, नीरज सिंह, सतीश दूबे, भगवान दास राम, सीताराम राजभर, पूनम चौहान , रवि सिंह, निर्मला देवी , रितेश तिवारी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!