चहनियां। चहनियां खण्डवारी महाविद्यालय के पास नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करने से जलनिगम का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है । जिससे विगत चार दिनों से सोनहुला गांव में पानी की सप्लाई ठप्प है । विभागीय लोगो को सूचना देने के बाद भी इसे नही बनवाया गया । जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है।चहनियां स्थित खण्डवारी महाविद्यालय के पास नाबदान के पानी के लिए कोई समुचित ब्यवस्था नही थी । आने जाने वाले लोग व छात्र छात्राये विगत कई वर्षों से आने जाने पर परेशान थे ।

प्रधान सावित्री गुप्ता के प्रस्ताव पर विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधायक निधि से नाली के निर्माण के लिए धन दिया है। जिससे उक्त नाली की जेसीबी से खुदाई कराई गयी । जिससे जलनिगम का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया । चहनियां जलनिगम से जुड़े सोनहुला गांव में चार दिनों से पानी के लिए लोग परेशान है । विभागीय अधिकारीयो को सूचना देने के बाद भी इसे नही बनवाया गया । ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इसे जल्द नही बनवाया गया तो ग्रामीण प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।