Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशChandauli news:खेलों से देश की पहचान ही नही होती है बल्कि गांव...

Chandauli news:खेलों से देश की पहचान ही नही होती है बल्कि गांव का नाम भी होता है: खण्ड शिक्षा अधिकारी

-

spot_img

चंदौली

सकलडीहा -बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिकऔर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बालक बालिका कबड्डी कुश्ती और योग की प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय रैपुरा पर मंगलवार को सम्पन्न हुई । जिसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश कुमार राय ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा किआज के जमाने में जो किसी भी खेल में प्रदेशऔर देश स्तर पर नाम करेगा उसको सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है यदि वही बालक एशियाड और ओलंपिक जैसे खेलों में देश का नाम रोशन करता है तो उसे सरकार की ओर से आकर्षक राशि प्रदान कर सम्मानित आगे कहा कि खेलों से देश की पहचान ही नही होती है बल्कि गांव का नाम भी होता है पहले लोग पढ़ाई को काफी महत्व देते थे लेकिन अब खेल को भी महत्व देते हैं । खेलोगे कूदोगे तब भी नवाब वन जाओगे खेल से शारीरिक तंदुरुस्ती रहती है वही अनुशासन की भावना खेल सिखाता है ।उन्होंने विजयी प्रतियोगियों को मेडल देकर सम्मानित किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बालक वर्ग कबड्डी मेंपूर्व माध्यमिक विद्यालय नोनार पौरा संकुल प्रथम कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्याल य नोनार पौरा संकुल प्रथम iकंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा ।प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय घनउर प्रथम संकुल पौरा ।पकंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा प्राथमिक बालिका में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा प्रथम रहा ।जूनियर कुश्ती बालिका वर्गमें25 किलो भार वर्ग मेंअनन्या प्रथम कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा30 किलो भार वर्ग में राधा द्वितीय कम्पोजिट विघालय रैपुरा35 किलो मेंअलका प्रथम कम्पोजिट विघालय रैपुरा 40 किलो भार वर्ग में सरोज पोरा संकुलप्रथम45 किलो भार वर्ग मेंपूजाकंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम बालक वर्ग में25 किलोभार वर्ग मेंशिवम प्राथमिक विद्यालय . धनउर वरठीसंकुलप्रथम30 किलो भार वर्ग मेंकरम चंद प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनउर प्रथम बरठी संकुल 35 किलो भार वर्ग में साहिल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम40 किलो भार वर्ग में नितिन कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल45 किलो भार वर्ग में शशिकांत कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम रहे ।विद्यालय की बच्चियों ने मनमोह क सरस्वती वंदनाऔर स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव जयप्रकाश रावत जय नारायण यादव राजेंद्र यादव चंद्रशेखर आजाद धर्मराज अरुण रत्नाकर इंद्रजीत यादव जयशंकर सिंह स्वदेश भारती राहुल सिंह आशीष सिंह दीन दयाल यादव ज्ञान प्रकाश सतीश उधम सिंह संजय हरिओम तिवारी अशोक यादव उपस्थित रहे संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश रावतअध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने किया ।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!