Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेश5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमे, राजस्व संग्रहण एवं पेंशन से संबंधित...

5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमे, राजस्व संग्रहण एवं पेंशन से संबंधित प्रकरण शीघ्र निस्तारित किए जाएं: जिलाधिकारी

-

spot_img

चंदौली

कर करेत्तर एवं राजस्व से संबंधित बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश

5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमे एवं पेंशन से संबंधित प्रकरण शीघ्र निस्तारित किए जाएं:जिलाधिकारी

चंदौली।आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से राजस्व वसूली की प्रगति के बारे में जानकारी ली और राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर उसका कारण पूछा और राजस्व संग्रहण में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान आबकारी,व्यापार कर विभाग के अधिकारियों ने शासन स्तर से लक्ष्य अधिक बढ़ा देने का हवाला दिया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपने विभाग में वार्ता करने और साथ ही अधिक प्रयास कर के वसूली गति तीव्र करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से अधिक 38 लंबित मुकदमे में सुनवाई कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे पुराने मुकदमे अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जाए।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पेंशन प्रकरण भी तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान प्रवर्तन के अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति के संबंध में विद्युत विभाग ने बताया कि अब तक 154 लोगों पर एफआईआर कर के वसूली की गई है।खनन विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस माह 78 गाड़ियां पकड़ी गई हैं और 133 लाख ₹ वसूला गया है।आबकारी विभाग ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 44 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और 110154₹ वसूले गए हैं।

अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने भू राजस्व एवं सिंचाई राजस्व की प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने जनपद के दस बड़े बकायेदारों( सुभाष यादव,अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस,कल्पनाथ यादव,शकुंतला देवी,आरती कोल)आदि के संबंध में कार्यवाही कर बैंक देय की वसूली कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपजिलाधिकारी ,
तहसीलदार,आबकारी,विद्युत,
परिवहन,व्यापार कर, बाट माप तौल एवं राजस्व विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!