चन्दौली
धानापुर क्षेत्र के नानारी ग्राम सभा मौर्या सम्मान समारोह में सभा को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय

रविवार देर रात सैयदराजा विधानसभा के धानापुर क्षेत्र नोनारी ग्राम सभा में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनसंम्पर्क महाभियान के तहत पिछड़ा समाज के मौर्या बंश में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक एवं ब्लाक प्रमुख के साथ सम्पर्क किया एवं मोदी जी के समर्थन में उपस्थित लोगों से मिस कॉल कराकर समर्थन मांगा वहीं स्थानीय कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा माननीय मंत्री जी के सम्मान में एक बड़ी सभा आयोजित की गई थी जिसको लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री ने सम्बोधित भी किया एवं हावड़ा राजधानी पकड़ कर नई दिल्ली चले गए। सभा को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहां की जनता की सेवा करने का मुझे अवसर मिला है। तो मैं जनता की सेवा हर संभव करने का कोशिश करता हूं। और मोदी और योगी जी की सरकार में जनपद चंदौली को काफी विकास की प्रगति मिला है मटकुटा ओवर ब्रिज ,चंदौली ओवरब्रिज, ऐसे बहुत से अंडर पार और सौभाग्य की बात यह है कि जनपद चंदौली में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों को हर चीज का लाभ मिल रहा हैं। आपने देखा जब देश में करो ना महामारी जैसी बीमारी थी तो कोई जो है राजनीतिक पार्टी सामने नहीं आयी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर गरीबों के घर अनाज से लेकर के भोजन तक पहुंचाने का काम किया। नारायणपुर पंप कैनाल पूरी तरह उच्च क्षमता से चल रहा है और टेल तक किसानों को पानी मिल रहा है। आज हम सांसद विधायक मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया जा रहा है मोदी योगी के सरकार में हों रहे जनहित की कामों को हर वर्ग समाज के लोगों द्वारा सराही जा रही है आगे जनता इसी तरह स्नेह प्यार देती रही तो यह लोकसभा देश के लोकसभाओं में एक अलग पहचान बनाएंगी विशिष्ट अतिथि सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी और मोदी जी की सरकार हर समय सबका साथ सबका विकास के साथ विकास कर रही है। युवाओं को आगे बढ़ाने में हर समय अग्रसर है जिसमें युवाओं को और छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट दीया जिससे कि हर छात्र छात्राओं को तकनीकी सुविधा के बारे में पता हो और हमेशा आगे बढ़े मैं अपने सभी सैयद राजा विधानसभा के सभी वासियों का अभिनंदन करता हूं जो आप लोगों ने मुझे आशा और विश्वास के साथ मुझे अपना विधायक बनाया है मैं आपका बेटा और भाई बन करके आप लोगों के बीच में हर सनम रहने का काम करता हूं और विकास करने का काम करता हूं आप सभी लोगों से मैं यही निवेदन करने आया हूं कि 2024 का चुनाव बिगुल बज चुका है जो इस बार भी हम लोगों को जनपद चंदौली में कमल खिला करके दिल्ली भेजने का काम करना है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख अजय सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सांसद केंद्रीय मंत्री लोकसभा प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, जिलाउपाध्यक्ष एवं सांसद मीडिया प्रभारी लोकसभा हरिवंश उपाध्याय, प्रदीप मौर्या, सुर्यमुनी तिवारी, रामअवतार कुशवाहा, सत्यवान मौर्या, राजेश, देवेन्द्र सिंह, हृदय नारायण तिवारी, सुजीत जायसवाल, महेंद्र पाण्डेय, संतोष सिंह, सुरेश मौर्या, चंद्रबली मौर्या, भुवनेश्वर कुशवाहा,फेकू मौर्या,निलेश विश्वकर्मा कमलाकांत मिश्रा, रामजी मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।