Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशदो करोड़ 18 लाख की तस्करी शराब बरामद

दो करोड़ 18 लाख की तस्करी शराब बरामद

-

spot_img

चन्दौली l पुलिस के सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना बबुरी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ट्रक ट्रेलर में छुपाकर/फर्जी बिल्टी के आधार पर तस्करी कर बिहार प्रांत को ले जाइ जा रही 1210 पेटी (10,890 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब जिसका अनुमानित मूल्य 02 करोड़ 18 लाख बरामद तथा अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम के साथ मिडिया के समक्ष तस्कर को पेश करते

पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों/अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांकः 09 जुलाई समय 14.25 बजे सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना बबुरी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्राप्त अभिसूचना के आधार पर पाण्डेयपुर यात्री सेड मोड़ थाना क्षेत्र बबुरी के पास ट्रक टेलर वाहन संख्या RJ24GA1817 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक में 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ तथा चालक को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बबुरी जनपद चन्दौली में मु0अ0सं0- 72/2023 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम व धारा 419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत 02 करोड़ 18 लाख रूपए।

तस्करी करने का तरीका/पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि फर्जी बिल्टी पेपर बनाकर पुलिस को धोखा देने हेतु गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हरियाणा एवं अन्य प्रान्तों से बिहार में बिक्री हेतु अवैध शराब की तस्करी होता है। जिससे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है जो हमारे आय का प्रमुख श्रोत है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 50000/- रुपये ईनाम देने की संस्तुति की गयी है।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!