Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशविश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अधिवक्ता विजय गोद बॉर्डर जिला अध्यक्ष...

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अधिवक्ता विजय गोद बॉर्डर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संघ के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा

-

spot_img

चंदौली

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अधिवक्ता विजय गोद बॉर्डर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संघ चंदौली के नेतृत्व में चकिया तिराहा से आदिवासी पदयात्रा सैकड़ो की संख्या में सुभाष पार्क तक नगर पंचायत अध्यक्ष सोनू किन्नर द्वारा हरे झंडे दिखा कर रवाना किया गया जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने अपने संवैधानिक अधिकार आदिवासी वन अधिकार कानून के तहत चंदौली जनपद के अंतर्गत आने वाले वन जंगल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी गोद खारवाल हीरो पनिका कॉल आदि को होना अधिकार के तहत भूमि को आवंटित करने की आवाज उठाई गई इसके साथ ही 1857 ई के क्रांति में शहीद हुआ जल जंगल जमीन की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़े क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा गोड़सा राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह गोद वीरांगना महारानी दुर्गावती तात्या मामा जी बिल पीतांबर खरवार नीलांबर खरवार वह महाराष्ट्र में नागपुर शहर को बसने वाले गोद राज वक्त बुंदेलशाह को याद करते हुए उनके पद चोन पर चलने का संकल्प लिया गया चंदौली जिले के चकिया तहसील में गोदान का राज्य चिन्ह हाथी के ऊपर शेर दिल खुश कुश में स्थापित है उनके जोड़नधार व सुरक्षित जनजाति संग्रहालय बनाने की मांग 7 जनपद चंदौली में गोद वीरांगना महारानी दुर्गावती के नाम पर आदिवासी विश्व विद्यालय की स्थापना हेतु अतिशीघ्र स्थापित करने की आवाज उठाई गईमणिपुर मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे उत्पीड़न व अन्य ऐसे राज्य पर हो रहे उत्पीड़न से सुरक्षा हेतु सरकार से मांग किया तथा यह नारा दिया कि आदिवासी बचाओ जंगल बचाओ जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और देश में आम जनता पर्यावरण में सुरक्षित रहकर शुद्ध वातावरण में अपने जीवन को सुरक्षित रखें इस अवसर पर रामदुलार गुण डॉक्टर शंभू नाथ गौड़ रविंद्र गौड़ पूर्व चेयरमैन संतोष खरवार महादेवपुर रामजन्म कोड संतोष गौड़ रविशंकर गुण संतोष खरवार बबलू गो गुड गुड गुड गुड सतनारायण रामजी गोल गोल गोल धर्मेंद्र भरत संतोष भैरव नंदू अनुज कुमार गुंजन शैलेश आदि उपस्थित रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!