Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस अधीक्षक ने रात्रि में भ्रमण के दौरान कियाथाना सैयदराजा व...

पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में भ्रमण के दौरान कियाथाना सैयदराजा व अलीनगर का आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

-

spot_img

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा रात्रि में भ्रमण के दौरान किया गया थाना सैयदराजा व अलीनगर का आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान थाना सैयदराजा व अलीनगर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, इस दौरान दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, माल खाना, बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में उचित साफ सफाई न‌ होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेहतर साफ सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया तथा लावारिस वाहनों को M.V. एक्ट में दाखिल करने व नियमानुसार टीम बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया,
माल खाने में एनडीपीएस आबकारी से सम्बन्धित बरामद माल को नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, 107/116 के प्रकरण में अधिक से अधिक पाबंध कराए जाने हेतु व 122बी सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। भोजनालय, शौचालय व बैरक में साफ-सफाई रखने तथा थाने के अंदर आने जाने वाले रास्तों में अधिक प्रकाश हेतु थाना प्रभारी को अविलंब लाइट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रत्येक बैरक में दो कूलर लगाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक (आर०आई०) को निर्देशित किया गया। वांछित/वारंटियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करने व जनसुनवाई को और बेहतर बनाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!