मुग़लसराय/चंदौली

शुक्रवार को हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चें जो अलग-अलग वेशभूषा में सज कर वह नन्हे-नन्हे पांव से नित्य कर सभी का मन मोह लिया ।वही राधा बन छात्राओं ने ने भी नित्य कर तानिया बजने में सबको मजबूर कर दिया । इसके बाद अपने ग्वालो की टोली के साथ श्री कृष्ण ने बारह फिट ऊंची बंधी माखन मटका को फोड़ कर अपने ग्वाला शाखाओं को खिलाने का नाटक प्रस्तुत किया ।नाटक की प्रस्तुति देखकर गांव वासी मनमुग्ध हो गए ।इस दौरान प्रधानाचार्या अफशा इशरत सतीष कुमार,पियूष सिंह,मुरारी यादव,महेंद्र शर्मा,साधना कनौजिया,स्वेता जायसवाल,नेहा यादव,बुशरा नूरी,गुलफ्शा शमीम,गोविंदा पांडेय,अभिजीत दास गुप्ता,फातिमा खान,मनीष विश्वकर्मा,अंजली पटेल, माहजबीन बानो,शिवानी पटेल,सुमन यादव अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा और अंजलि ने किया व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्रबंधक रश्मि इकबाल ने किया ।