इलिया/चंदौली

क्षेत्र के बिशुनपुरवां गांव में 79वा श्री कृष्ण जन्माष्टमी वृहस्पतिवार की रात्रि को राधा कृष्ण मन्दिर पर मनाया गया । इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर पर भक्ति संगीत का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ ।जिसमें देर रात्रि तक श्रोता संगीत की सुर सरिता में गोते लगाते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक शेषधर चौबे द्वारा बचस्पति राग तीन ताल में “ साचो तेरे नाम“ सुनाया, वही गायिका सुश्री सोहनी गांगुली राग जय जजवंती बड़ा ख्याल सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिया मल्हार में बंदिश ‘करीम नाम तेरो ‘ तथा भजन “एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा” मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो जैसे ठुमरी, दादरा, कहरवा ,गजल , कजरी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। तबले पर संगत कर रहे पंडित शशिकांत द्विवेदी ने शोलो वादन कर अपनी छाप श्रोताओं पर छोड़ी। इसी बीच जैसे ही रात्रि के 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होते ही गांगुली ने सोहर प्रस्तुति कर राधा कृष्ण मंदिर को बृजधाम बना दिया।इस अवसर पर संयोजक डॉ चंद्रभूषण द्विवेदी व राधे श्याम द्विवेदी ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर ,रासूचित द्विवेदी, रामधीन सिंह ,चन्द्रभान सिंह,मुरली श्याम द्विवेदी पंकज दुबे, प्रधान वसंत चौहान , सुमित द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। सिंगार आरती पंडित प्रवीण द्विवेदी ने किया। सांस्कृतिक मंच का संचालन विजय प्रकाश द्विवेदी ने किया।