चंदौली

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा द्वारा ,विकास खण्ड सकलडीहा के पूoमाoविo खगवल में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ( PAL LAB ) का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह योजना उत्तर प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाई गई है।जिसका प्रारम्भ जनपद चंदौली से ही किया गया है। इससे बच्चों में शिक्षा को तकनीक के साथ शिक्षण कार्य में मदद मिलेगी। इस अवसर पर श्रेष्ठ एवं राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में चयनित छात्र – छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक मनोज सिंह,चंद्रशेखर सिंह, साधना चतुर्वेदी, उमा कुमारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।