चंदौली

समाजसेवी ने चलाया स्वच्छता अभियान
अलीनगर। जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव व उनके पति प्रमुख समाज सेवी चन्द्रशेखर यादव (टीटी) द्वारा एक अभियान चलाकर क्षेत्र के दलित व पिछड़े बस्तियों में साफ-सफाई अभियान शुरु कराया गया है। इनके द्वारा नियामताबाद विकास खण्ड के प्राय: सभी ग्राम पंचायतों के दलित व पिछड़ी बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्य अंग है। स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता जरुरी है। प्राय: लोग साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने जो एक दिन उनके लिए बीमारियों का कारण बन जाते हैं। कहा कि लोगों को जागरुक करने का भी प्रयास किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत गोधना स्थित दलित बस्ती में एक अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया। प्रमुख समाजसेवी ने बताया कि एक दिन प्रात: गांव के दलित बस्ती स्थित निर्माणाधीन रविदास मंदिर को देखने जा रहा था। इस दौरान सड़क पर गंदगी देख मन विचलित हो उठा। ऐसे में मैने विकास खण्ड के दलित व पिछड़ी बस्तियों में साफ-सफाई कराने के साथ ही लोगों को जागरुक करने का निर्णय लिया है। विदित हो कि इनकी पत्नी बबीता यादव नियामताबाद विकास खण्ड के सेक्टर नं० ४ से जिला पंचायत सदस्य हैं। पति पत्नी द्वारा समाज के कमजोर व गरीब तबके के लोगों के समस्याओ के निराकरण के बाबत अक्सर ही सराहनीय पहल की जाती है।