Tuesday, December 5, 2023
HomeBlogसात साल बालिका के साथ दुष्कर्म ,सुबह शौच के लिए निकली थी

सात साल बालिका के साथ दुष्कर्म ,सुबह शौच के लिए निकली थी

-

spot_img
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम
ए एसपी का वक्तव्य

अलीनगर । थाना क्षेत्र के रेलवे के हापड़ कॉलोनी में सोमवार कि सुबह मजदूर परिवार की 7 वर्षीय बालिका घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे अचेता अवस्था में मिली उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था । आनन-फानन में उसे पी पी सेंटर ले जाया गया परिजन दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं । डॉक्टरों की टीम उपचार के साथ ही बच्ची का मेडिकल भी किया गया । बताया जाता है कि बिहार के रहने वाले मजदूर का परिवार अलीनगर थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के जर्जर आवास में रहते हैं । परिवार के लोग रेलवे के ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करते हैं परिजनों का आरोप है कि 7 वर्षीय बच्ची सुबह शौच के लिए घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक की ओर गई थी । एक व्यक्ति ने अकेली बालिका को देख धर दबोच लिया और झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया । कुछ मजदूर ने देखा तो शोर मचाते हुए दौड़े तब तक आरोपी फरार हो गया बच्ची की हालत खराब थी और उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड भी निकल रहा था बच्ची ने रोते-रोते परिजनों को पूरी बात बताई । किसी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को एंबुलेंस से पीपी सेंटर ले जाया गया जहां उपचार के साथ ही चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल किया । ए एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया है । एफआईआर दर्ज कर ली गई है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा ।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!