पड़ाव/चंदौली

“जैपुरिया स्कूल पड़ाव कैंपस में लगा सावन मेला, उमड़ी अभिभावकों की भीड़”
आज जैपुरिया स्कूल पड़ाव कैंपस में सावन पर्व ’हरीतिमा उत्सव’ हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को धरती पर हरियालिंका महत्व,वर्षा की आवश्यकता तथा श्रावण के धार्मिक महत्व से अवगत कराना था। वैसे तो वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं और इन्हें काटने के बजाय अधिक से अधिक रोपित किया जाना चाहिए,परंतु श्रावण मास में प्रकृति का सौन्दर्य हरियाली से कितना अधिक बढ़ जाता है,इस उद्देश्य से भी वृक्षारोपण का महत्व बताया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती एवं भगवान शंकर की आराधना व दीप प्रज्जवलन से हुई। कक्षा–२ की बच्चियों ने शिव–स्तुति पर मनमोहक प्रस्तुति दी।नर्सरी से कक्षा–२ तक के नन्हें सैलानियों ने अद्भुत रूपों यथा मोनालिसा, दशावतार, शिव अवतार, बालाजी, श्रीनाथ जी, स्टेच्यू आफ लिबर्टी, कंटारा आदि में रैंपवॉक कर दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा जैपुरिया परिसर गूंज रहा था। नन्हें बच्चों द्वारा शिव गीतों व कजरी गीतों पर नृत्यकी मनोहारी प्रस्तुति दी गई। स्किट के माध्यम से प्रथम पूज्य गणेश का मंचन तथा धार्मिक स्थलों पर मोबाईल फोन के वर्जित होने का संदेश भी दिया गया।
रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में फैशन ड्रेस ट्विनिंग प्रतियोगिता, कजरी डांस प्रतियोगिता, रंगोली मेकिंग, थाली डेकोरेशन तथा फंकी हेयर डू में अभिभावकों की सहभागिता भी सराहनीय रही।सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सशक्त दावेदार सम्मानित भी किए गए।कक्षा –१ की वागीशा पांडेय द्वारा सावन मास पर महत्वपूर्ण जानकारी से पूर्ण भाषण की प्रस्तुति दी गई तथा यूकेजी के बच्चों द्वारा उच्चारित शिव ताण्डव स्त्रोत ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।कार्यक्रम को और सफल व आकर्षित बनाने के लिए मेहंदी आर्ट व नेल आर्ट के स्टॉल भी लगाए गए जिस पर उपस्थित महिलाओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। संपूर्ण पड़ाव कैंपस ऐसा सजा था मानो काशी का विश्व विख्यात सावन मेला यहीं लगा हो। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज ने सावन मास के महत्व को बताते हुए साथ ही पुरुषोत्तम मास के महत्व का भी बोध कराया । एवं संस्था की कक्षा ५ की छात्र कश्वी बारनवाल को जियो सिनेमा के कालकूट वेबसीरीज में अभिनय करने हेतु, यूकेजी के छात्र युवराज यदुवंशी को अमेजन के ब्रांड एंबेसडर बनने हेतु तथा यूकेजी के ही ऊर्जित मिश्र व वंदित पांडेय को अल्पायु में ही आध्यात्मिक ज्ञान हेतु विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया तथा अपना आशीष व शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े विद्यालय में भारतीय संस्कृति का ये रूप देख कर उन्हे जयपुरियन पैरेंट्स होने पर गर्व है।
विद्यालय के चैयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के महत्व एवम बच्चों के सर्वागीण विकास में आगे बढ़ाने पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, राधिका बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, कोऑर्डिनेटर शाजिया बदर तथा राशि जैन सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती पुष्पा बैनर्जी तथा लतिका सचदेवा की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विधि श्रीवास्तव, रुचि मिश्रा व नौनिहाल दक्ष गुप्ता, शाश्वत यादव एवम सिमरिया वर्मा ने किया।