Tuesday, December 5, 2023
Homeउत्तर प्रदेशफ्रांस के स्ट्रासबर्ग यूनिवर्सिटी में शोध के लिए चयन होने पर ग्रामीणों...

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग यूनिवर्सिटी में शोध के लिए चयन होने पर ग्रामीणों ने छात्र को किया सम्मानित।

-

spot_img

चंदौली

नियामताबाद। विकासखंड के महेवा नई बस्ती स्थित एक लॉन में शुक्रवार की देर शाम महेवा ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गांव के प्रतिभावान छात्र नवनीत यादव को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग यूनिवर्सिटी में शोध के लिए चयन होने पर ग्रामीणों ने सम्मानित किया।
नवनीत यादव रेलकर्मी चंद्रशेखर यादव व मंजू देवी के पुत्र हैं। इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट जॉन्स स्कूल कटसिला व इंटरमीडिएट की परीक्षा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी से उत्तीर्ण की थी। तत्पश्चात होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट मुंबई के भुवनेश्वर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च से 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी की डिग्री हासिल की। जिन्हें एटॉमिक एनर्जी विभाग की ओर से दिशा स्कॉलरशिप मिलती भी प्राप्त थी। उन्होंने इसी वर्ष यूजीसी नेट की परीक्षा अच्छे अंकों से प्राप्त की। जिसमें इनकी ऑल इंडिया रैंक 173 रही। वर्ष 2022 में नवनीत ने लाइफ साइंस व इकोलॉजी में गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण किया था। वर्तमान में इनका चयन फ्रांस की स्ट्रासबर्ग यूनिवर्सिटी में प्लांट वायरस इंटरेक्शन विषय पर शोध के लिए किया गया है। जिसे 2026 तक पूर्ण करना है। इनके चयन से ग्रामीणों में काफी खुशी है। इस दौरान एलबीएस पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अनिल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी अपनी प्रतिभा के बल पर विदेशों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यदि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन व निर्देशन मिलता रहे तो वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इस मौके पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि डीएन यादव, जमुना भारती, स्वामीनाथ यादव, भैरवनाथ यादव, रमेश चौहान, छोटेलाल प्रजापति, दुक्खू पासवान, कमलाकांत, उमेश कुमार, घासीराम प्रजापति, राजकुमार, आनंद यादव आदि मौजूद रहे।

spot_img

सम्बन्धित ख़बरें

spot_img

हमे फॉलो करें

6,722FansLike
6,817FollowersFollow
3,802FollowersFollow
1,679SubscribersSubscribe
spot_img

ताजा ख़बरें

spot_img
error: Content is protected !!