चंदौली
लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर की शोध छात्रा कु अंजलि सिंह का चयन यू जी सी जे आर एफ हिन्दी विषय में हुआ है। उक्त छात्रा महाविद्यालय के प्रो राजीव कुमार जी के निर्देशन में शोध कर रही है। आज महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी जी व प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने छात्रा को बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर प्रो इशरत जहां, प्रो राजीव कुमार, प्रो मनोज, डा ब्रजेश, राहुल आदि उपस्थित रहे । अंजलि सिंह के पिता अशोक सिंह दीनदयाल उपाध्याय नगर में रेलवे में कार्यरत है। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अंजलि को बधाई दी ।
