
डीडीयू नगर । बृहस्पतिवार को पीडीडीयू जीआरपी पुलिस व आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान 10 किलो गाजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। दरअसल रेल मार्गों से हो रही तस्करी के मद्देनजर जीआरपी पुलिस व आरपीएफ द्वारा ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान जीआरपी पुलिस व आरपीएफ ने डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 से एक ब्यक्ति को जीआरपी पुलिस व आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को इस समन्ध मे जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया आज प्लेटफार्म नंबर 5/6 से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। जो वीडियो नगर की अलीनगर का रहने वाला हे जो नाजायज तरिके से गाज़ा बिहार उड़ीसा मे अनजान व्यक्तियों से गाजा खरीद कर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर धन अर्जित करता है। पकड़े गए गाजा की कीमत 110000 हजार रुपये है।आज जिसे समन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।